स्नातकोत्तर सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए BRABU (बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर) के द्वारा first merit list जारी कर दिया गया है। अगर आपने भी admission के लिए apply किया था तो आप प्रथम मेरिट लिस्ट में अपना नाम जरुर चेक करें। मेरिट लिस्ट में नाम चेक करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
कैसे पता चलेगा लिस्ट में आपका नाम ?
पीजी की मेरिट लिस्ट में नाम आने पर छात्रों को मैसेज भेजा जायेगा। इसकी जानकारी बिहार विश्विद्यालय के डीएसडब्ब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने दी। साथ ही आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट में अपना नाम भी चेक कर सकते हैं।
इतनी सीटों पर होगा एडमिशन
अब तक सिर्फ 7164 सीटों पर हीं एडमिशन होता था। लेकिन इस साल सात अतिरिक्त कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू होने के बाद सीटों की संख्या बढ़ाई गई है। जानकारी के मुताबिक इस साल 11000 सीटों पर एडमिशन होना है जो विद्यार्थियों के लिए काफी अच्छी बात है।
जल्द जारी कर दी जायेगी पीजी पहली मेरिट लिस्ट:
डीएसडब्ल्यू ने बताया कि पीजी की मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही जारी कर दी जायेगी। मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों को जो मैसेज जायेगा उसमें बताया जायेगा कि छात्र का एडमिशन किस कॉलेज में हुआ है। एडमिशन के लिए आये 22 हजार आवेदन पीजी में नामांकन के लिए 22 हजार आवेदन आये हैं।
पीजी में cut-off अधिक जायेगा:
बिहार विश्विद्यालय के डीएसडब्ल्यू ने बताया कि इस वर्ष सबसे ज्यादा आवेदन आये हैं। आर्ट्स में इतिहास और साइंस में जूलॉजी विषय में सबसे अधिक आवेदन आये हैं।
इसके अलावा हिन्दी, भूगोल और गणित में अधिक आवेदन हैं। पीजी में कटअफ लिस्ट अधिक जायेगा। एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट कोटिवार जारी किया जायेगा। एडमिशन में छात्र को उसी के जिले में पहली च्वाइस दी जायेगी।
डीएसडब्ल्यू ने बताया कि इस बार मोतिहारी, बेतिया में भी पीजी की पढ़ाई शुरू हो गई है। इसलिए छात्रों को सहूलियत के हिसाब से उनके जिले का कॉलेज आवंटित किया जायेगा। मेरिट लिस्ट बनाने में ध्यान रखा जायेगा कि कौन छात्र किस जिले का है इस बात पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा।
Related Posts
एडमिशन के लिए आये आवेदनों की होगी स्क्रूटनी:
नामांकन के लिए आये आवेदनों की पहले स्क्रूटनी की जायेगी। स्क्रूटनी में देखा जायेगा कि किस जिले से कितने आवेदन आये हैं। जिस विषय में आवेदन आये हैं उस कोर्स की पढ़ाई उस जिले में होती है या नहीं। इसके बाद छात्रों की मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी।
पजी में नामांकन के लिए एक छात्र से पांच कॉलेजों का आवेदन लिया गया था। डीएसडब्लू का कहना है हमारी कोशिश होगी कि छात्र को वही कालेज मिले, जिसमें वह आसानी से क्लास करने जा सके ताकि उसकी 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरी हो सके।