Posts

BRABU TDC-2 Exam: स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट-2 परीक्षा शेड्यूल जारी, 15 मई से पेपर, देखे विस्तृत डिटेल्स -

BRABU TDC-2 Exam Schedule 2020-23: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University-BRABU) में
स्नातक 2020-23 पार्ट-2 परीक्षा का शेड्यूल शनिवार को जारी कर दिया गया। 15 से 30 मई, 2023 तक दो पालियों में परीक्षा होगी।

इसके लिए मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीतामढ़ी, बेतिया व मोतिहारी में कुल 46 परीक्षा केंद्र (Exam Centre) बनाए गए हैं।




अलग-अलग 6 ग्रुप में विषयों को बांटा गया

Group-A: राजनीतिविज्ञान, संस्कृत, संगीत, अर्थशास्त्र, उर्दू

Group- B: रसायनशास्त्र, कामर्स, पीके एंड जे

Group- C: इतिहास, इलेक्ट्रानिक्स, भोजपुरी, बांग्ला, एलएसडब्ल्यू, दर्शनशास्त्र

Group- D: भूगोल, पर्सियन, भौतिकी, गृहविज्ञान

Group-E: हिंदी, जूलाजी, गणित, अंग्रेजी, मैथिली

Group-F: समाजशास्त्र, एआइएच एंड सी, बाटनी, मनोविज्ञान

15 से 30 मई तक स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा:
आपको बता दें कि 15 मई, 2023 से 20 मई, 2023 तक आनर्स (Honours) के विषयों और

22 मई, 2023 से 30 मई, 2023 तक सब्सिडयरी व जनरल पेपर (Subsidiary and General Paper) की परीक्षा होगी।

परीक्षा नियंत्रण प्रो. टीके डे ने बताया:
परीक्षा नियंत्रण प्रो. टीके डे ने शनिवार को बताया कि कि अलग-अलग ग्रुप में विषयों को बांटा गया है।

छात्र-छात्राएं अपने निर्धारित विषय के अनुसार शिड्यूल को देखकर परीक्षा में शामिल होंगे।


दो पाली में होगी परीक्षा 

आपको बता दें कि 15 मई, 2023 को ग्रुप ए की परीक्षा पहली पाली में और ग्रुप बी की परीक्षा दूसरी पाली में ली जाएगी।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 01:00 से 04:00 बजे तक होगी।

10 मई के बाद कॉलेजों में भेजा जाएगा एडमिट कार्ड
परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

10 मई, 2023 के बाद कालेजों को एडमिट कार्ड Online माध्यम से भेजा जाएगा।

कॉलेज इसे प्रिंट कर हस्ताक्षर व मुहर के बाद विद्यार्थियों को हस्तगत कराएगा।

उन्होंने कहा कि कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा के संचालन को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा में 1.15 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे शामिल 
बता दें कि इस परीक्षा में 1.15 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगी।



इनमें कोर्ट के आदेश पर प्रथम वर्ष की विशेष परीक्षा देनेव विद्याथियों को भी शापित किया जा रहा है।

About the author

Post a Comment

Please comment if you have any doubt related to any content on this page or on this website