BRABU स्नातक में बची सीटों को भरने के लिए होगा स्पॉट ऐडमिशन

BRABU स्नातक में बची सीटों को भरने के लिए होगा स्पॉट ऐडमिशन BRABU News

 वी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2022-25 के बचे हुए सीटों पर जल्द ही एक्सपोर्ट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।



इस समय से शुरू हो सकता है स्पॉट ऐडमिशन

एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पॉट ऐडमिशन करीब 10-15 November 2022 से शुरू हो सकता है स्पॉट ऐडमिशन जैसे ही शुरू होगा आपको हमारे वेबसाइट के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।

कुछ इस तरह का बन गया है माहौल

विश्वविद्यालय में कुछ अलग ही माहौल बन चुका है जहां एक तरफ लगभग 45000 विद्यार्थी स्पॉट एडमिशन की आस लगाए बैठे हैं वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे कॉलेज भी है जिनमें अभी तक सिर्फ 15% से 20% सीटों पर ही एडमिशन हो पाया है इसकी सबसे बड़ी वजह है समय पर कॉलेजों को मीन पोर्टल पर ना जोड़ा जाना। आपको बताते चलें कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लगभग दर्जनभर कॉलेजों को मेन पोर्टल से जोड़ा गया जिसके कारण बच्चे उन कॉलेजों का चुनाव नहीं कर पाए और उन कॉलेजों में एडमिशन भी नहीं हो पाया।

कई कॉलेजों का संचालन हो सकता है मुश्किल

जिन कॉलेजों में सिर्फ 15%-20% ही एडमिशन हो पाया है उन कॉलेजों का संचालन भी मुश्किल हो जाएगा हालांकि यूनिवर्सिटी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि जल्दी से जल्दी उन खाली सीटों को भी भरा जा सके।

स्पॉट एडमिशन लेते समय इस चीज की मिल सकती है छूट

स्पॉट एडमिशन लेते समय विद्यार्थियों को ऐसे विषय चयन करने की छूट दी जाएगी जिसमें प्रैक्टिकल नहीं है जिससे विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलने वाला है।



About the author

إرسال تعليق

Please comment if you have any doubt related to any content on this page or on this website