सच्चा प्यार

Interesting romantic stories

 एक लड़की ने बुजुर्ग से पूछा सच्चा प्यार बहुतों को नसीब क्यों नहीं होता, इसमें हकीकत क्या है.....? बुजुर्ग ने जवाब दिया जाओ सामने कि फुलवारी में बहुत सारे फूल है उन फूलों में तुम्हें जो सबसे खूबसूरत लगे उसे तोड़ कर ले आओ.....!!! लड़की मुस्कुराई और आगे बढ़ी..... कुछ समय बाद लड़की वापस आई और बोली, वहां एक फूल बहुत ही खूबसूरत था पर मैं बेहतर से बेहतर की तलाश में आगे बढ़ती रहें और जब तक मैं लौट कर आती तब तक खूबसूरत फूल को कोई और तोड़ चुका था....!!! तब बुजुर्ग ने उस लड़की को समझाते हुए कहा यही प्यार की हकीकत होती है जो सामने होता है उसकी कदर नहीं करते और जब तक हमें उसकी अहमियत पता चलती है तब तक वह किसी और का हो चुका होता है इसलिए सच्चा प्यार बहुत कम लोगों को नसीब होता है।

About the author

Post a Comment

Please comment if you have any doubt related to any content on this page or on this website