المشاركات

BRABU UG Part-1 Exam Admit card: स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट वन की परीक्षा 11 मई से, इस तिथि से यहां मिलेगा एडमिट कार्ड, देखें डिटेल्स

BRABU UG Part-1 Exam 2020-23: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट वन की honours paper की परीक्षा 11 मई 2022 से शुरू होगी जो 17 मई 2022 तक परीक्षा चलेगी वहीं subsidiary व general विषयों की परीक्षा 18 मई 2022 से 28 मई 2022 तक होगी




दो शिफ्ट में होगी परीक्षा 

स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 2 शिफ्ट में संचालित होगी। First Shift की परीक्षा सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक वहीं Second Shift की दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक होगी


पांच ग्रुप में परीक्षा आयोजन 

परीक्षा विभाग ने सभी विषयों को 5 ग्रुप में बांटकर परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है.


स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 11 व 12 मई को Group- A व C के फर्स्ट पेपर की परीक्षा पहले शिफ्ट में और Group- B और D की दूसरे शिफ्ट में है


वहीं, 13 मई 2022 को पहले शिफ्ट में Group- E के फर्स्ट पेपर और दूसरे शिफ्ट में Group- A के सेकेंड पेपर की परीक्षा होगी.


इसके बाद 14 मई 2022 व 17 मई 2022 को पहले शिफ्ट में Group- B व D और दूसरे शिफ्ट में Group- C व E के सेकेंड पेपर की परीक्षा होगी


ग्रुप-विषय

Group- A :- संस्कृत, संगीत, इकोनॉमिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैथ, हिंदी व सोशियोलॉजी


Group-B :- केमिस्ट्री, फिजिक्स, होम साइंस व पॉलिटिकल साइंस


Group-C :- हिस्ट्री, भोजपुरी, पीके एंड जे व बंगाली


Group- D :- जूलॉजी, इंगलिश, मैथिली, परसियन, एलएसडब्ल्यू, फिलॉसफी, एआइएच एंड सी, जियोग्रॉफी


Group- E :- कॉमर्स, साइकोलॉजी व उर्दू


परीक्षा शेड्यूल

11 मई 2022 -ए-प्रथम


11 मई 2022 -बी-प्रथम


12 मई 2022 -सी-प्रथम


12 मई 2022 -डी-प्रथम


13 मई 2022 -इ-प्रथम


13 मई 2022 -ए-द्वितीय


14 मई 2022 -बी-द्वितीय


14 मई 2022 -सी-द्वितीय


17 मई 2022 -डी-द्वितीय


17 मई 2022 -इ-द्वितीय


यहां से मिलेगा एडमिट कार्ड

बता दे कि पार्ट वन परीक्षा का एडमिट कार्ड 9 मई 2022 या उस से पहले जारी किया जाएगा


छात्रों को खुद से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं करना होगा। एडमिट कार्ड छात्रों को कॉलेज से ही मिलेगा।


एडमिट कार्ड को प्राचार्य को सत्यापित कर छात्रों को देना है। इसके लिए कॉलेज में ही सारे एडमिट कार्ड भेजे जायेंगे। 12 अंकों का होगा रोल नंबर


इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल 

आपको बता दे कि इस परीक्षा में 91318 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें से 4680 प्रमोटेड छात्र- छात्राओं ने भी फॉर्म भरा है. नियमित छात्र- छात्राओं की संख्या 86638 है.


आपको यह भी बताते चलें कि सत्र 2020-23 में 1.05 लाख विद्यार्थियों का नामांकन हुआ था, जिसमें 18 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है.


इसमें कला संकाय के 67470,कॉमर्स के 6924  व विज्ञान के 12244  परीक्षार्थी है

About the author

إرسال تعليق

Please comment if you have any doubt related to any content on this page or on this website