BRABU: इस दिन से भरा जा सकता है स्नातक पार्ट वन का फॉर्म जाने कब होगी परीक्षा

B r a b u Muzaffarpur university graduation part 1 form date कब से भरा जायेगा स्नातक पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म

 BRABU:- TDC part-1 exam बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक पार्ट वन में फॉर्म भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है इसे लेकर वीवी ने तैयारी शुरू कर दी है



फॉर्म भरने में इतनी देरी क्यों

परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल के कारण परीक्षा फॉर्म भरने में देरी हो रही है। हड़ताल समाप्त होते ही इसी महीने के अंत तक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भरा जाएगा।

इससे पहले पिछले साल कोरोनावायरस के कारण सत्र 2019-22 का session  लेट हो गया था जिस कारण से  2020-23 वाले बच्चों का भी सेशन लेट हो रहा है

परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगा या सब्जेक्टिव

अगर हम परीक्षा पैटर्न की बात करें तो अभी तक विवि की तरफ से यह खुलासा नहीं हुआ है कि परीक्षा कैसा होने वाला है ऑब्जेक्टिव या सब्जेक्टिव।
परीक्षा पैटर्न बताने में दिक्कत इसलिए भी हो रही है क्योंकि 2020-23 सत्र के बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने का बहुत ज्यादा समय मिला है इस कारण से उनका परीक्षा सब्जेक्टिव होना चाहिए लेकिन एक तरफ हम देख रहे हैं कि सत्र बहुत ज्यादा लेट हो चुका है अगर परीक्षा सब्जेक्टिव हुआ तो कॉपी चेक करने में बहुत ज्यादा समय लग जाएगा और इस कारण से आने वाला सत्र 2021-24 भी लेट हो सकता है।

अगर आप BSc math, physics या chemistry honours की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार मेरी यूट्यूब चैनल को जरूर सर्च करें  click here


About the author

إرسال تعليق

Please comment if you have any doubt related to any content on this page or on this website