Posts

BRABU: Graduation exam 2020-23 परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगा या सब्जेक्टिव

Bihar bra University B A 1st part exam in 2020BA Part 1 exam routine Br UniversityBA Part 1 exam date in Muzaffarpur University

 BRABU: स्नातक पार्ट वन 2020-23 की परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगा या सब्जेक्टिव इसे जानने के लिए पूरा खबर पढ़ें।

थोड़ी देर पहले मैंने एक पोस्ट किया था जिसमें मैंने आपको बताया था की स्नातक पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म कब से भरा जायेगा अगर आपने इस पोस्ट को नहीं देखा है तो यहां क्लिक करें click here



फॉर्म भरने में इतनी देरी क्यों

परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल के कारण परीक्षा फॉर्म भरने में देरी हो रही है। हड़ताल समाप्त होते ही इसी महीने के अंत तक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भरा जाएगा।


इससे पहले पिछले साल कोरोनावायरस के कारण सत्र 2019-22 का session लेट हो गया था जिस कारण से 2020-23 वाले बच्चों का भी सेशन लेट हो रहा है

परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगा या सब्जेक्टिव

अगर हम परीक्षा पैटर्न की बात करें तो अभी अभी विवि की परीक्षा नियंत्रक के तरफ से यह खुलासा हुआ है कि कैसा होने वाला है स्नातक पार्ट वन का परीक्षा ऑब्जेक्टिव या सब्जेक्टिव।

परीक्षा पैटर्न बताने में दिक्कत इसलिए भी हो रही थी क्योंकि 2020-23 सत्र के बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने का बहुत ज्यादा समय मिला था इस कारण से उनका परीक्षा सब्जेक्टिव होना चाहिए लेकिन एक तरफ हम देख रहे हैं कि सत्र बहुत ज्यादा लेट हो चुका है अगर परीक्षा सब्जेक्टिव होता है तो कॉपी चेक करने में बहुत ज्यादा समय लग जाएगा लेकिन अब ऑब्जेक्टिव परीक्षा लेने में दिक्कत यह आ रही है कि इतना ओएमआर शीट उपलब्ध कराने में दिक्कत हो रही है इसीलिए परीक्षा नियंत्रक की तरफ से यह बात साफ कर दिया गया है कि स्नातक पार्ट वन की परीक्षा सब्जेक्टिव ही होगी।

About the author

Post a Comment

Please comment if you have any doubt related to any content on this page or on this website