RBI Recruitment 2022: भारतीय रिजर्व बैंक में 950 Assistant भर्ती के लिए आवेदन शुरू

RBI recruitment 2022

RBI Recruitment 2022: भारतीय रिजर्व बैंक ने सहायक के कुल 950 पदों पर भर्ती के लिए Short Notification जारी किया है इस News article से उम्मीदवार आवेदन शुरू होने के साथ जारी होने वाली RBI Assistant भर्ती 2022 अधिसूचना से ले पाएंगे। पूरी जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें।



आपको बताते चलें कि RBI Assistant Recruitment अधिसूचनाओं के अनुसार आवेदन के लिए जो भी उम्मीदवार पात्र होंगे इसके लिए 17 फरवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा


इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार RBI की आधिकारिक वेबसाइट @rbi.org.in पर जाकर 08 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

महत्तवपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 17 फरवरी, 2022


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 08 मार्च 2022


परीक्षा की तिथि – 26 और 27 मार्च 2022


शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी विषय (Subject) में स्नातक की डिग्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ पूरी की होनी चाहिए


या सशस्त्र बलों की मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पूरी की हो और कम से कम 15 वर्षों तक सेना में सेवा की हो..


रिक्त पदों का विवरण 

आरबीआई सहायक- 950 पद


आयु सीमा 

बता दे कि उम्मीदवारों का न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए


हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए भी छुट दी गयी है


आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी: 450/- रुपये


EWS: 450/- रुपये


एससी/एसटी: 50/- रुपये


चयन की प्रक्रिया

उम्मीदवारों को तीन ऑनलाइन परीक्षाओं से गुजरना होगा।


प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी)।


ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने के बाद मेडिकल टेस्ट और Document Verification होगा


परीक्षा का पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 100 अंकों के 100 सवाल होंगे


इनमें अंग्रेजी भाषा से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न पूछे जाएंग


प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देने के पात्र होंगे।


मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए अभ्यर्थियों को 135 मिनट का समय मिलेगा।


इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे।


प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान है। हरेक गलत जवाब के लिए एक-चौथाई अंक काट लिए जाएंगे।..


मेन व एलपीटी परीक्षा का पैटर्न


मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर Shortlist किए गए उम्मीदवारों को भाषा दक्षता परीक्षा (LPT ) देनी होगी।


एलपीटी परीक्षा संबंधित क्षेत्र में बोली जाने वाली स्थानीय भाषा में होगी।


कैसे कर सकेंगे आवेदन?

सबसे पहले उम्मीदवार Official Website @rbi.org.in पर जाएं।

अब होम पेज पर दिखाई दे रहे Assistant Recruitment के लिए आवेदन से जुड़े लिंक पर Click करे

अब आप एक New Page पर चले जाएंगे।

यहां मांगी जा रही जानकारी  को fill करने के बाद अपना Registration करें।

तब अपनी ID और Password के माध्यम से Login करें।

अब सभी जरूरी जानकारी को दर्ज कर के आवेदन पत्र को भरें।

अब आवेदन Fee का भुगतान करें और Submit के बटन क्लिक करें।

अब आगे की जरूरत के लिए अपने आवेदन पत्र को Download कर लें और इसका Print भी निकलवा लें

Important links

RBI Assistant Online Apply: Click Here 


RBI Official Website: Click Here


RBI Assistant Req. Notification: Download 


Teligram Channel Join Now


About the author

Post a Comment

Please comment if you have any doubt related to any content on this page or on this website