बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय में आया नकल रोकने वाला सॉफ्टवेयर जाने डिटेल्स

बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय में आया नकल रोकने वाला शोध गंगा सॉफ्टवेयर जाने डिटेल्स

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी में पीएचडी में नकल रोकने के लिए शोध गंगा सॉफ्टेयर आ गया है। इसी सत्र से इसे लागू कर दिया जायेगा। शोध गंगा सॉफ्टवेयर का लाइसेंस लेने के लिए बिहार यूनिवर्सिटी बहुत दिनों से प्रयास कर रहा था। हालांकि अब यूजीसी ने research में नकल को रोकने के लिए इस सॉफ्टवेयर को अनिवार्य कर दिया है।





अब तक यूनिवर्सिटी में जितने भी रिसर्च हुए, वह बिना जांच के ही पास हुए हैं। लेकिन यूजीसी के वर्ष 2016 रेगुलेशन के तहत बिना शोध गंगा सॉफ्टवेयर से जांच कराये कोई भी थीसिस पास नहीं की जा सकती है।



About the author

إرسال تعليق

Please comment if you have any doubt related to any content on this page or on this website