Posts

BSEB inter exam परीक्षा देने जाने से पहले एक बार जरूर देखें



 *आज (01/02/2022) से शुरू हो रहे बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हो रहे सभी परीक्षार्थियों को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं।*्

*By... Vishal jihuli*



*12th exam related important tips*


1. परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले पहुंचें।


2. प्रश्न संख्या/उत्तर लिखने के लिए काले/नीले पेन का प्रयोग करें।


3. जितना हो सके पैसेज लिखने के बजाय प्रत्येक प्रश्न के लिए बिंदुओं के आधार पर उत्तर लिखें।


4. यदि संभव हो तो प्रत्येक प्रश्न के लिए कम से कम एक रेखाचित्र बनाएं।


 5. .अगले प्रश्न प्रारंभ के लिए ऊपर एक क्षैतिज रेखा खींचे।


 6. किसी पैसेज में महत्वपूर्ण बिंदु के लिए ब्लैक पॉइंट या अंडरलाइन का इस्तेमाल करें या हाइलाइट करने के लिए पॉइंट का इस्तेमाल करें।


7. पूर्ण वस्तुनिष्ठ उत्तर शब्द में न लिखें OMR SHEET पर रंगना है। 


8. संख्यात्मक पेपर में अंतिम उत्तर के लिए एक आयताकार फ्रेम बनाएं। 👍 आप लोग एग्जाम में एकदम रिलैक्स होकर क्वेश्चन बनाएंगे ज्यादा परेशान नहीं होना है समय काफी रहता है, माता पिता और गुरु का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहता है दोनों को काफी उम्मीद होती है आपसे 👍All the best in your exam. 


latest updates join Telegram

     

*आवश्यक सूचना*

एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले निम्न कागजात को लेकर जाएं, जो अति आवश्यक है!

(1) Admit card

(2) certificate for covid-19 vaccination

(3) Mask 

Best of luck for your exam

हमेशा याद रखिएगा परीक्षा से लड़ना है डरना नहीं ।


*धन्यवाद*

🙏🙏🙏


*By... Vishal jihuli*

About the author

Post a Comment

Please comment if you have any doubt related to any content on this page or on this website