कुछ दिनों पहले ही BRABU ( muzaffarpur university) के द्वारा एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें बताया गया था जिसमें बताया गया था कि स्नातक पार्ट वन के छात्र छात्राओं का registration card कॉलेज में ही मिलेगा।
इस खबर में आप जानेंगे की रजिस्ट्रेशन कार्ड कहां मिलेगा, कब से कब तक मिलेगा, किन लोगों को मिलेगा, और क्या-क्य Documents लेकर जाने होंगे
इन लोगों को मिलेगा रजिस्ट्रेशन कार्ड
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिन लोगों का session 2020-23 है सिर्फ उन्हीं लोगों का registration card मिलेगा।
यानी कि वैसे विद्यार्थी जिन्होंने 2020 में स्नातक में एडमिशन लिया था चाहे वे science, arts या commerce किसी भी संकाय से हो अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड कॉलेज में जाकर ले सकते हैं।
इन Documents को ले जाना होगा अपने साथ
आपको बताते चलें कि स्नातक पार्ट वन का पंजीयन (registration card) लेने के लिए आपको admission और fee reciept अपने साथ ले जाना होगा।यानी कि जब आप ने स्नातक में एडमिशन करवाया था उस समय आपको जो कंप्यूटर से रसीद मिला था वह आप को साथ में ले जाना होगा तभी आप अपना पंजीयन (registration card) ले सकते हैं
कैसा होगा आपका पंजीयन ( registration card) ?
आपका रजिस्ट्रेशन कार्ड कुछ इस तरह का होगा जिसमें आपकी सभी डिटेल्स दिए रहेंगे।
कब तक मिलेगा रजिस्ट्रेशन कार्ड ?
रजिस्ट्रेशन कार्ड लेने के लिए अब कभी भी जा सकते हैं इसका कोई fix date नहीं होता है।जब तक आप रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं लेते हैं तब तक आप का रजिस्ट्रेशन कार्ड कॉलेज में सुरक्षित रहता है।कहां जरूरत पड़ेगी रजिस्ट्रेशन कार्ड की ?
जब आप लोगों का पार्ट वन का From भरा जाएगा उस समय आप लोगों को रजिस्ट्रेशन कार्ड की जरूरत पड़ने वाली है।रजिस्ट्रेशन कार्ड की जरूरत आपको 3 सालों तक होगी जब तक आपका Graduation Complete नहीं हो जाता।
